अटल विचार मंच – विचारों से विकास तक

हमारी प्रेरणा – श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी

अटल विचार मंच एक सामाजिक संगठन ही नहीं, बल्कि एक संकल्प है – जो भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की राष्ट्रनिष्ठा, उदारता और संवेदनशील विचारधारा से प्रेरित है। अटल जी का जीवन दर्शन हमेशा "सबका साथ, सबका विकास" के सिद्धांत पर आधारित रहा है, और हम उसी मार्ग पर समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास के लिए कार्यरत हैं।

हमारा उद्देश्य

अटल विचार मंच का उद्देश्य केवल समस्याओं का समाधान करना नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। हमारा फोकस विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर है:

  • शिक्षा का विस्तार – ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना
  • स्वास्थ्य जागरूकता – स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, और स्वच्छता अभियानों का आयोजन
  • महिला सशक्तिकरण – महिलाओं के लिए स्वरोजगार, प्रशिक्षण और नेतृत्व के अवसर प्रदान करना
  • पर्यावरण संरक्षण – वृक्षारोपण, स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास
  • युवा विकास – युवाओं के लिए करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास और नेतृत्व प्रशिक्षण

इसके अतिरिक्त, मंच आपदा राहत, वृद्धजनों की देखभाल, और डिजिटल साक्षरता जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभाता है, जिससे समाज के हर वर्ग को सशक्त और समर्थ बनाया जा सके।

मुख्य कार्यक्षेत्र
1
बच्चों का समग्र विकास
हम पोषण, शिक्षा, खेल, योग और रचनात्मक गतिविधियों के ज़रिए बच्चों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास को बढ़ावा देते हैं।
2
महिलाओं का सशक्तिकरण
सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटी कोर्स, और स्वरोजगार प्रशिक्षण से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करते हैं।
3
युवाओं के लिए नेतृत्व विकास
कैरियर गाइडेंस, व्यक्तित्व विकास, सॉफ्ट स्किल्स, और रोजगार प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सक्षम और राष्ट्रनिर्माता बनाना हमारा लक्ष्य है।
4
सामाजिक सेवा और जनसहायता
जरूरतमंदों को राशन, कपड़े, पुस्तकें, कम्बल, स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराना – विशेषकर आपदा, महामारी या ठंड/गर्मी के मौसम में।
5
स्वास्थ्य और स्वच्छता
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता जागरूकता अभियान, महिला स्वास्थ्य कार्यक्रम और रक्तदान जैसे जनकल्याणकारी कार्य।
6
पर्यावरण संरक्षण
वृक्षारोपण अभियान, जल संरक्षण, प्लास्टिक हटाओ मुहिम, साफ-सुथरे मोहल्ले और पार्कों का निर्माण।
7
सांस्कृतिक कार्यक्रम और नैतिक शिक्षा
लोकनृत्य, नाट्य, कविता, योग शिविर, राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता जैसे आयोजन भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हैं।
8
ग्रामीण एवं नगरीय विकास
ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार और शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं जैसे पार्क, फुटपाथ, सामुदायिक भवनों की देखभाल।
9
आध्यात्मिक जागरूकता
योग, ध्यान, सामूहिक प्रार्थना, और संत-साहित्य के माध्यम से आत्मिक विकास को प्रोत्साहन।
हमारी विशेषताएं
  • अटल जी के विचारों पर आधारित सुदृढ़ संगठनात्मक सोच
  • हर कार्य में पारदर्शिता और जनभागीदारी
  • ज़मीनी स्तर पर क्रियाशील समर्पित कार्यकर्ता
  • सामाजिक और भौतिक ढांचों का संतुलित विकास
  • "विचार", "संस्कार" और "कार्य" – तीनों पर एकसाथ बल

हमसे जुड़ें – सेवा का संकल्प लें
यदि आप भी समाज निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, अटल जी की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो अटल विचार मंच में आपका स्वागत है। आप स्वयंसेवक बन सकते हैं, दानदाता बन सकते हैं या अपने क्षेत्र में हमारी गतिविधियाँ शुरू कर सकते हैं।

"राष्ट्र किसी व्यक्ति की नहीं, विचारों की धारा से बनता है।
हमारी जिम्मेदारी है – उन विचारों को सजीव बनाना।"
– श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी

गैलरी

अटल विचार मंच के 51 पदाधिकारी उत्तर प्रदेश की विधानसभा देखने लखनऊ गए माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने सभी को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई और सभी को विधानसभा मे भोजन कराया

Provided Image 1
Provided Image 2
Provided Image 3

14 अप्रैल 2025

अटल विचार मंच द्वारा 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर नगर कच्ची बस्ती में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इसमें मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विनोद शुक्ला रामदेव शुक्ल राजू बाजपेई संजय दुबे अमित बाजपेई शिव शंकर सैनी सुनील दीक्षित पदम नारायण दीक्षित श्री राम कुमार द्विवेदी, श्री सूर्यपाल यादव, तेजू गुप्ता, जितेंद्र सिंह चंदेल विजय मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त की ने अपने विचार व्यक्त किए।

Provided Image 1
Provided Image 2
Provided Image 3
Provided Image 3

25 सितंबर 2024

अटल विचार मंच द्वारा 25 सितंबर 2024 को अमन पैराडाइज गेस्ट हाउस में श्री श्याम बाबू गुप्त और जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंतीमनाई गई। मुख्य वक्ता कानपुर महानगर के पूर्व सांसद तथा कानपुर नगर निगम के पूर्व महापौर श्री पंडित जगत वीर सिंह द्रोण

Provided Image 1
Provided Image 2
Provided Image 3
Provided Image 3

25 दिसंबर 2024

अटल विचार मंच द्वारा 25 दिसंबर 2024 को एशियन ग्रैंड होटल सकेत नगर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष ही प्रकाश पाल कानपुर के सांसद श्री रमेश अवस्थी पूर्व सांसद श्री सत्यदेव पचौरी पूर्व मंत्री श्रीमती प्रेम लता कटियार भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दिनेश अवस्थी श्री एसपी पांडे शाहिद तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए

Provided Image 1
Provided Image 2
Provided Image 3
Provided Image 3
Provided Image 3
Provided Image 3

संपर्क करें